नई दिल्ली : टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानि कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर नन्हा मेहमान आया है. सौम्या टंडन एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं. सौम्या ने अपनी ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए बेटे और पति की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. शो से लीव लेकर सौम्या पिछले दिनों प्रेग्नेंसी में क्वालिटी टाइम बिता रही थीं. सौम्या ने बैंकर देवेंद्र सिंह से शादी की और उन्होंने अपनी शादी की खबर काफी दिनों तक छुपा कर रखी थी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौम्या ने बेटे की पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारी खुशी. 



बता दें कि सौम्या और सौरभ दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. सौम्या के मुताबिक सौरभ ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. मुंबई में बतौर बैंकर काम कर रहे सौरभ उनके साथ रिश्ते में तब आए जब सौम्या एक्ट्रेस नहीं बनी थीं. सौरभ के साथ अपने संबंध की बात खुद सौम्या ने स्वीकार की थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता के मृत्यु के बाद सौरभ ने उन्हें सपोर्ट किया. दोस्त, फिलॉस्फर और गाइड के रूप में सौरभ ने उनका हमेशा साथ दिया. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें