आकाश अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में ColdPlay ने किया परफॉर्म, स्विट्जरलैंड में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला
क्रिस मार्टिन और द चेनस्मोकर्स ने स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश-श्लोका के प्री-वेडिग फंक्शन में परफॉर्म कर समां बांध दिया.
नई दिल्ली : रॉक बैंड कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन और द चेनस्मोकर्स ने स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिग फंक्शन में परफॉर्म कर समां बांध दिया. आकाश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं जबकि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं.
अभिनेता आदर जैन द्वारा साझा किए गए वीडियो में मार्टिन कोल्डप्ले के हिट गीतों में से एक 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में अमेरिकी डीजे व प्रोडक्शन जोड़ी द चेनस्मोकर्स 'पेरिस' गाते नजर आ रहे हैं और रणबीर कपूर व आलिया भट्ट सहित सभी मेहमान झूमते नजर आ रहे हैं.
इस जश्न समारोह में शाहरुख खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर, जैकलीन फर्नाडिज, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी नजर आईं. स्विट्जरलैंड में तीन दिवसीय प्री-वेडिंग जश्न की शुरुआत कार्निवल थीम वाली पार्टी से हुई.
PHOTOS : फाल्गुनी पाठक की परफॉर्मेंस से शुरू हुआ आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी का जश्न
आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल मार्च में हुई थी. दोनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है और अगले महीने वे शादी के बंधन में बंधेंगे. पिछले साल, आकाश की बहन ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बेयॉन्से ने उदयपुर में परफॉर्म किया था.
(इनपुट : IANS)