मुंबई: पूर्व क्रिकेटर व नेता नवजोत सिंह सिंद्धू के पुलवामा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अपने ही जाल में फंसे नजर आ रहे हैं. जहां उनके बयान के बाद से देश भर में उनके खिलाफ हैशटैग ट्रेंड करने लगा तो वहीं अब मुंबई फिल्म सिटी में उनकी एंट्री बैन होने की नौबत आ गई है. फेमस कॉमेडी शो से बाहर होने के बाद अब सिद्दू को अब एक और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइंम्पलाईज यानि एफडब्लूआईसीई ने फिल्म सिटी प्रबंधन को एक पत्र भेजकर फिल्म सिटी में एंट्री पर रोक लगाने की मांग की हैं. कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान को भीरता से लेते हुये फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइम्पलाईज (एफडब्लूआईसीई) ने गोरेगांव के दादा साहेब फाल्के फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखा है. 



पत्र में कहा है कि वह अपने स्टुडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी कलाकारों तथा गायकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाएं और उनकी कोई भी शूटिंग करने की अनुमति ना दें. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाईज (एफडब्लूआईसीई) में कुल 29 यूनियनें शामिल हैं जिसके सदस्यों की संख्या लाखों में है. ये सारे लोग फिल्म और टेलिविजन शो निर्माण की विभिन्न इकाइयों से जुड़े हैं. 


बता दें कि हाल ही में जब पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो उसके बाद सिद्धू पाकिस्तान की पैरवी करते नजर आए थे. उनके इस बयान के बाद से ही लोग उनसे नाराज हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी सिद्धू का विरोध जमकर हो रहा है.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें