नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की उम्र 85 साल हो गई है और अभी भी वह जितना संभव हो पाता है खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते हैं. कोविड से बचने के लिए पूरे लॉकडाउन में धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने आलीशान फार्महाउस पर ही रहे हैं. जहां तक बात है फैंस के साथ टच में बने रहने की तो सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र (Dharmendra) लगातार फैंस के साथ अपनी लाइफ के मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉटर एरोबिक्स और योग कर रहे धर्मेंद्र
इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में एक नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि फिटनेस के लिए उन्होंने योग और वॉटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूल के भीतर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) सिर को पानी के नीचे रखते हुए पैरों को तैरने की मुद्रा में पानी के ऊपर पटक रहे हैं.


स्वास्थ्य को बताया ईश्वर का महान आशीर्वाद
वीडियो के कैप्शन में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लिखा, 'दोस्तों, ऊपर वाले के आशीर्वाद और आप लोगों की दुआओं से मैंने वॉटर एरोबिक्स और हल्की-फुल्की कसरत के साथ योग करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य आगे बढ़ते रहने के लिए उसका महान आशीर्वाद है. खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और मजबूत रहिए.'



बादाम के तेल से करते हैं मसाज
बता दें कि बीते दिनों धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सुबह तड़के जागकर बालों में बादाम के तेल से मसाज करते नजर आए थे. इस वीडियो में उन्होंने अपने खूबसूरत फॉर्महाउस का नजारा दिखाया था और इसको शेयर करते हुए धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लिखा था, 'सुप्रभात दोस्तों. बादाम के तेल से सुबह-सुबह चंपी करना सेहत के लिए अच्छा होता है. मैं रोज करता हूं.'


ये भी पढ़ें


इन बॉलीवुड सितारों के गालों पर पड़ते हैं डिंपल, क्यूटनेस पर फिदा है सारी दुनिया


मधुबाला की 'हमशक्ल' हैं पवित्र रिश्ता फेम ये एक्ट्रेस, जमकर वायरल होते हैं वीडियोज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें