`सिर्फ फेस पर था फोकस, नहीं करती थीं होमवर्क...` `दिल से` एक्ट्रेस ने मनीषा कोइराला के खिलाफ उगला जहर; मनी रत्नम की भी लगाई क्लास
Mita Vashisht Accuses Mani Ratnam: मनी रत्नम की फिल्म दिल से ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. इसमें मनीषा कोइराला के अलावा शाहरुख खान लीड रोल में थे. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के दौरान एक सीन में मनी रत्नम ने मनीषा के चक्कर में दूसरी एक्ट्रेस के कपड़े तक बदलवा दिए थे.
Mita Vashisht on Manisha Koirala: 'स्वाभिमान' टीवी शोज में देविका का रोल निभाने वाली मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) ने कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में मनी रत्नम की फिल्म 'दिल से' भी शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के खिलाफ कड़वी बातें कही. एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
मनीषा के बारे में कही ये बात
मीता वशिष्ठ ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कई 'दिल से' फिल्म को लेकर कई बातें कहीं. एक्ट्रेस ने फिल्म के एक सीन के बात में बात करते हुए कहा कि एक सीना ऐसा था कि मुझे मनीषा की हेल्प करनी पड़ी थी. सीन में मनीषा ने थोड़े ओपन कपड़े पहने थे और मैंने फुल स्लीव के कपड़े. हालांकि इस सीन को ऐसे नहीं लिखा गया था. मुझे मनीषा की तरह सीन में एक जैसी जैकेट पहननी थी. हम दोनों का शरीर एक जैसे ही ओपन सीन पर दिख रहा था. लेकिन मनीषा को थोड़ा असुरक्षित फील हो रहा था.
शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद! मुंबई में 1 आंख का हुआ गलत इलाज तो तुरंत रवाना हुए अमेरिका
तभी चिल्लाए मनी रत्नम
संतोष सिवान ने शॉट को ओके कह दिया था लेकिन तभी मनी रत्नम ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर पिया को बुलाया. तब पिया ने मुझे बुलाया और कहा- 'मीता मैं तुम्हें टी-शर्ट दे रही हूं. तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे बाइसेप्स और बॉडी मनीषा के किरदार को ओवरशैडो कर रही थी. तब मैंने मनी रत्नम के चिल्लाने की आवाज सुनी. उन्होंने कहा टी-शर्ट नहीं उसे फुल कपड़े दो. उसका चेहरा तो सुंदर था लेकिन वो फिजिकल ट्रेनिंग पर फोकस नहीं करती थी. उसका किरदार एक मिलिटेंट का था लेकिन उसने (Manisha Koirala) कभी भी अपनी बॉडी पर मिलिटेटं के लुक के लिए परफेक्ट करने के लिए काम नहीं किया.'
Amitabh Bachchan ने गलती से शेयर कर दी ऐसी चीज, फिर इंस्टाग्राम पर फैंस से मांगी माफी
उस वक्त तो नहीं लगा बुरा
मीता ने आगे कहा कि 'उस वक्त तो उन्हें बुरा फील नहीं हुआ. क्योंकि उससे पहले ही उन्होंने शाहरुख खान के साथ 6 मिनट का काफी टफ सीन शूट किया था. मीता ने किंग खान की काफी तारीफ की और उन्हें स्वीट और सपोर्टिंग एक्टर कहा.'