VIDEO: किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है दीपिका-शोएब की शादी की रस्‍में
Advertisement
trendingNow1375443

VIDEO: किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है दीपिका-शोएब की शादी की रस्‍में

फैन्‍स अक्‍सर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक नाम दे देते हैं और दीपिका और शोएब की जोड़ी 'शोएका' के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसे में इस जोड़ी के फैन्‍स अपने पसंदीदा जोड़ी की शादी हर रस्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं.

दीपिका और शोएब सीरियल 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुके हैं.

नई दिल्‍ली: दीपिका कक्‍कड़ और शोएब इब्राहिम एक टीवी सीरियल के द्वारा एक दूसरे से मिले और अब इन दोनों की शादी किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं लग रही है. पहले प्री-वेडिंग शूट में यह जोड़ी सुपरहिट फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' के अंदाज में दिखी तो अब अपनी शादी की रस्मों में भी इनका फिल्‍मी अंदाज कुछ कम नहीं है. बुधवार को इन दोनों की हल्‍दी की रस्‍म के बाद मेहंदी और संगीत की रस्‍में हुई, जिसमें यह जोड़ी साथ में नाचती नजर आई.

फैन्‍स अक्‍सर अपनी पसंदीदा जोड़ी को एक नाम दे देते हैं और दीपिका और शोएब की जोड़ी 'शोएका' के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसे में इस जोड़ी के फैन्‍स अपने पसंदीदा जोड़ी की शादी हर रस्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. देखें इस शादी की संगीत और मेहंदी रस्‍मों के वीडियो और फोटो.

 

Bhai ki mehandi . . . #shoaib #shoaika #mehandi #mehandiceremony @shoaib2087

A post shared by ShoaikaLover (@shoaikadiaries) on

 

 

#shoaika . . Sangeet @shoaib2087 @ms.dipika

A post shared by ShoaikaLover (@shoaikadiaries) on

 

 

 

I love you both  #dodilmilrahehain

A post shared by Ankit Pandey (@ankitkumarpandey) on

 

 

 

#mood MEHENDI LAGA KE RAKHNA #dodilmilrahehain #shoaika #weddingbells

A post shared by Falaq (@falaqnaazz) on

 

 

 

Omg  @ms.dipika @shoaib2087 #shoaika #dodilmilrahehain

A post shared by Princess Dipika  (@dipikakakar.fc) on

दीपिका और शोएब की शादी 26 फरवरी को होने जा रही है. शादी के लिए यह दोनों भोपाल यानी शोएब के गृहनगर पहुंच चुके हैं. बता दें कि टीवी के साथ ही दीपिका कक्‍कड़ जल्‍द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. वह निर्देशक जे. पी. दत्ता की फिल्‍म 'पलटन' का हिस्‍सा बनने वाली हैं, जिसकी घोषणा उन्‍होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर की.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news