'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की ऑनस्‍क्रीन बहन बनीं सुजाता कुमार का निधन
Advertisement
trendingNow1435873

'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की ऑनस्‍क्रीन बहन बनीं सुजाता कुमार का निधन

सुजाता कुमार फिल्‍म और टीवी, दोनों में नजर आती रही हैं. वह श्रीदेवी के साथ फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' के अलावा 'रांझणा', 'सलाम-ए-इश्‍क' और 'गोरी तेरे प्‍यार में' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं.

फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' के एक सीन में सुजाता कुमार. (फोटो साभार @suchitrak/Twitter)

नई दिल्ली : फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभा चुकी एक्‍ट्रेस सुजाता कुमार का निधन हो गया है. सुजाता कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं. उनके निधन की जानकारी सुजाता कुमार की बहन और एक्‍टर-सिंगर सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति ने अपने ट्विटर पर साझा की है.

सिंगर सुचित्रा ने इसके बारें में जानकारी देते हुए लिखा, "हमारी चहेती सुजाता कुमार का निधन हो गया है. हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर वह एक बेहतरीन जगह चली गई हैं. उन्होंने हमसे एक घंटे पहले रात 11.26 को विदा ली. जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं हो सकती."

 अपने इस ट्वीट से पहले सुचित्रा ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों और दोस्तों से सुजाता के ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए भी गुजारिश की थी.

बता दें कि सुजाता कुमार फिल्‍म और टीवी, दोनों में नजर आती रही हैं. वह श्रीदेवी के साथ फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश' के अलावा 'रांझणा', 'सलाम-ए-इश्‍क' और 'गोरी तेरे प्‍यार में' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि इसके साथ ही वह अनिल कपूर स्‍टारर शो '24' में भी मेघना सिंघानिया के किरदार में नजर आ चुकी हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news