जे महेंद्रन का आज (मंगलवार) शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: जाने-माने तमिल फिल्म निर्माता जे. महेंद्रन का मंगलवार को उनके निवास पर निधन हो गया. वह 79 साल के थे. उन्हें सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई यादगार फिल्मों के निर्माण के लिए जाना-जाता है.
गंभीर रूप से बीमार थे महेंद्रन
उनके पब्लिसिस्ट के अनुसार, महेंद्रन गंभीर रूप से बीमार थे और उनका एक हफ्ते से ज्यादा समय से अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें सोमवार की रात को घर वापस लाया गया था.
Veteran Director J Mahendran passed away at the age of 79, at his residence in Chennai, today; Actors-turned-politicians Rajinikanth and Kamal Haasan pay last respects. pic.twitter.com/SK9iXwa1iK
— ANI (@ANI) April 2, 2019
पब्लिसिस्ट ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "उनका आज सुबह उनके निवास पर निधन हो गया. उन्हें एक हफ्ते के इलाज के बाद बीती शाम अस्पताल से घर लाया गया था. उनका आज (मंगलवार) शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा." इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के दर्द बांटने के लिए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन महेंद्रन के घर पहुंचे.