‘बाहुबली’की 'देवसेना', अनुष्का शेट्टी की नई फिल्म 'भागमती' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow1349935

‘बाहुबली’की 'देवसेना', अनुष्का शेट्टी की नई फिल्म 'भागमती' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

अनुष्का जल्द ही फिल्म निर्देशक जी.अशोक की तमिल, तेलुगु और मलयालम में बन रही फिल्म 'भागमती' में नजर आएंगी. 

फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज. (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' में 'देवसेना' के किरदार में अपनी शानदार एक्टींग से हर जगह छाप छोड़ने वाली अनुष्का शेट्टी फिर से एक जबरदस्त वापसी के लिए पुरी तरह तैयार हैं. अनुष्का जल्द ही फिल्म निर्देशक जी.अशोक की तमिल, तेलुगु और मलयालम में बन रही फिल्म 'भागमती' में नजर आएंगी. आज यानी मंगलवार को उनका जन्मदिन है तो उससे पहले ही फिल्म मेकर्स ने सोमवार को उनकी आने वाली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. मेकर्स ने अनुष्का की फिल्म के इस पोस्टर के जरिये उनको जन्मदिन से पहले ही बर्थडे का तोहफा दिया.

  1. अनुष्का शेट्टी नई फिल्म से जबरदस्त वापसी के लिए पुरी तरह तैयार हैं.
  2. जी.अशोक की फिल्म 'भागमती' में नजर आएंगी.
  3. सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. 

फिल्म 'भागमती' के पोस्टर की बात की जाए तो आप देख सकते हैं की पोस्टर में अनुष्का का किरदार बेहद दमदार नजर आ रहा है. फिल्म के पोस्टर में अनुष्का ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी है उनके सिर और एक हाथ से खुन बह रहा है, वहीं उन्होने दुसरे हाथ में खून से लतपत हथौड़ा पकड़ा हुआ है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह एक दमदार रोल प्ले कर रही हैं. यह फिल्म तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.   

बता दें कि अनुष्का की फिल्म 'भागमती' में उनके साथ-साथ उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम नजर आएंगे. आज यानि मंगलवार को अनुष्का का बर्थडे है, अनुष्का आज 36 साल की हो गईं हैं. साउथ में वो अपनी एक्टिंग से काफी मशहुर हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट कर फिल्म 'भागमती' के पोस्टर को शेयर किया है. 

इससे पहले उनकी फिल्म 'बाहुबली' ने एक नया इतिहास रच दिया था. यूं तो यह फिल्म दक्षिण भारत में बनी लेकिन इसने अपना परचम बॉलीवुड में भी लहराया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की गई. इस सीरिज की पहली फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' 2015 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' इस साल रिलीज हुआ था, जिसमें प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिय, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में दिखे थे.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news