Vinod Mehra Birthday: 3 शादियां, अफेयर, फिर भी सच्ची मोहब्बत को तरसते रहे विनोद मेहरा
Advertisement
trendingNow12107946

Vinod Mehra Birthday: 3 शादियां, अफेयर, फिर भी सच्ची मोहब्बत को तरसते रहे विनोद मेहरा

Vinod Mehra Birthday: 70 के दशक में विनोद मेहरा अपने करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे. विनोद मेहरा अपनी असफल शादियों और अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे. अपने दमदार अभिनय के बावजूद उन्हें फिल्मों में सिर्फ सेकेंड लीड रोल ही मिले, जिसकी वजह से वह कभी भी सुपरस्टार नहीं बन पाए.

विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को हुआ था.

Vinod Mehra Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विनोद मेहरा का आज यानी 13 फरवरी को जन्मदिन है. 13 फरवरी 1945 को जन्में विनोद मेहरा को लाल पत्थर, अनुराग, अनुरोध, नागिन, साजन बिन सुहागन, घर जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. 1971 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले उन्होंने 1950 के दशक के अंत में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू की थी. विनोद मेहरा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी नाकाम शादियों और अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहे थे. 

विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों का दिल जीता है. भले ही उनका करियर छोटा रहा, लेकिन शानदार था. उन्होंने अपने दो दशक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक गलती ने उन्हें कभी सुपरस्टार नहीं बनने दिया. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में शानदार काम किया है. उन्होंने अपने हर किरदार से फैन्स का दिल जीता, लेकिन करियर में उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसके वे हकदार थे. ऐसा ही कुछ हुआ विनोद मेहरा के साथ भी हुआ है. 

हमेशा बने रहे सेकेंड लीड
अपनी स्वाभाविक अभिनय शैली, चेहरे पर सादगी, मासूमियत से भरी मुस्कान और चमकती आंखों के साथ विनोद मेहरा ने कई ऐसे किरदार निभाए, जो काफी मशहूर हुए. एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनोद मेहरा कई फिल्मों में दमदार भूमिकाओं में नजर आने के बावजूद हमेशा सेकेंड लीड के तौर पर ही बने रहे. वह कभी भी लीड हीरो के तौर पर सुपरस्टार नहीं बन सके.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @geeton_ki_duniya

दमदार अभिनय के बाद नहीं पाए सुपरस्टार
अपने दमदार अभिनय के बावजूद उन्हें फिल्मों में सिर्फ सेकेंड लीड रोल ही मिले. अगर उन्हें कभी फिल्मों में लीड रोल मिला भी तो उनका किरदार बदल दिया गया या फिर लीड होने के बावजूद उन्हें साइड रोल में देखा जाने लगा. उन्होंने ज्यादातर सेकेंड लीड के तौर पर काम किया, उनकी इस एक गलती ने उन्हें कभी सुपरस्टार नहीं बनने दिया.

निजी जिंदगी को लेकर बने रहे सुर्खियों में
70 के दशक में विनोद मेहरा अपने करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और अपने अफेयर्स और शादी को लेकर सुर्खियों में रहे.  विनोद मेहरा की निजी जिंदगी भी काफी विवादित रही. उनकी 3 असफल शादियां रहीं. इसके अलावा उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें भी हमेशा उड़ती रहीं. 30 अक्टूबर, 1990 को दिल का दौरा पड़ने से विनोद मेहरा की मृत्यु हो गई. निधन के वक्त उनकी उम्र केवल 45 वर्ष थी.

Trending news