Entertainment News: Hina Khan के फिर निकले आंसू, जानिए क्यों फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस- Watch Video
एक ताजा Video में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी परेशान नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण चलते सभी तरह की यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई है. कोई भी देश के बाहर नहीं जा सकता है, यहां तक की देश में रेलवे सेवाओं को भी रोक दिया गया है. जिससे कोई भी व्यक्ति कहीं जा नहीं सकता है. इसके चलते एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो अपनी पुरानी फ्लाइट टिकट देखकर काफी रो रही हैं. लगता है हिना खान अपने पुराने सफर को काफी याद कर रही हैं.
दरअसल, हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें हिना खान पहले तो अपने बैग्स की सफाई करती दिख रही हैं कि तभी उन्हें अपने एक बैग से कुछ सामान मिलता है और वो काफी इमोशनल हो जाती हैं. ये सामान कुछ और नहीं बल्कि पुरानी फ्लाइट की टिकट है जिसे देखकर हिना खूब रोती हैं. इस सीन के दौरान बैकग्राउड में 'ना जाने कहां गए वो दिन' गाना भी बज रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने मजादार कैप्सन भी लिखा हैं. हिना लिखती हैं, 'कहते हैं आपका पास्ट आपको कभी नहीं छोड़ता. दुनिया में लॉकडाउन, ट्रेवल पर पाबंदी और ये संक्रमण देखकर एक ट्रेवलर घबरा सकता है. यही मेरे साथ भी हुआ जब मुझे बैग साफ करते हुए ये पुराना बोर्डिंग पास दिखा. इसमें मैंने बालाजी से भी कुछ प्रेरणा ली है. बालाजी की स्पीरिट हाई रखना है. खुश रहें जब तक हम अपने पंख दोबारा नहीं फैला लेते.'