Live: महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 16 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर 1380 हुई
Advertisement
trendingNow1665752

Live: महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 16 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर 1380 हुई

कोरोना वॉरियर्स के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला. स्वास्थ्य कर्मियों को डबल सैलरी दी जाएगी. इसमें कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं.

कोरोना से पूरी दुनिया में 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की संख्या 6 हजार 412 के पार पहुंच गई है जबकि अबतक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में 678 नए मामले और 33 मौतें हुई हैं. बात करें अमेरिका की तो वहां लगातार खतरनाक स्थिति बनी हुई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1783 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. 

  1. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 और मरीजों की मौत हो गई
  2. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है
  3. पूरे महाराष्ट्र में 1364 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं
  4.  

LIVE UPDATES 

मुंबई के पास कल्याण-डोंबिवली में एक दिन में कोरोना के छह नए केस सामने आए हैं. डोंबिवली ईस्ट में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं जबकि कल्याण ईस्ट में एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है. कल्याण डोंबिवली में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है. 

मुंबई के दादर के सुश्रूषा हॉस्पिटल में दो नर्सों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल की सभी नर्सों को क्वारंटीन किया गया है. इन सभी नर्सों की जांच करवाने का बीएमसी ने आदेश दिया है. 

मुंबई से सटे विरार इलाके में 57 साल के पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है. पुलिसकर्मी मुंबई के मरोल पुलिसथाने में तैनात है. पुलिसकर्मी को नालासोपारा के रिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. 
पुलिसकर्मी के चार परिजनों को भी होम क्वारंटीन किया गया है. 

मुंबई में कोरोना के चार हॉटस्पॉट  हैं जहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. पहली दक्षिण वार्ड (वर्ली का इलाका) यहां कुल 199 मरीज हैं. ईस्ट वार्ड का भायखला, माझगांव इलाका यहां कोरोना के कुल 69  मरीज मिले हैं. तीसरा मलबार हिल्स, गिरगांव का इलाका जहां कोरोना के कुल 61 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अंधेरी पश्चिम का इलाका जहां कुल मरीज 51 मरीज हैं. 

- महाराष्ट्र आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है. 

- राजस्थान में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 498 हो गई है. 

- देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 412 तक पहुंची.

- कोरोना से देश में अब तक 199 लोगों की मौत, 504 लोग ठीक हुए.

- दिल्ली के मैक्स साकेत में भर्ती हार्ट के 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

- 2 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद मैक्स साकेत अस्पताल में 5 हेल्थ वर्कर, एक डॉक्टर और 5 नर्स क्वारंटाइन की गई हैं.

- दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 2 स्वास्थ्यकर्मी और OPD में आए 2 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

- 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने पर गंगाराम अस्पताल के 114 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. 

- मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 54 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से 97 लोगों की मौत. 125 लोग ठीक हुए. 

- कोरोना वॉरियर्स के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला. स्वास्थ्य कर्मियों को डबल सैलरी दी जाएगी. इसमें कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं.

- कोरोना से पूरी दुनिया में 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साढ़े 15 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के शिकार हुए हैं. 

LIVE TV

Trending news