Holi Special: पानी से भरा टैंक, तैयार था एक प्रैंक; बलम पिचकारी गाने की शूटिंग के दौरान फिर हुआ कुछ मजेदार
Holi Special Song: होली का मतलब है मस्ती, मजा और जबरदस्त माहौल. बॉलीवुड की फिल्मों में जब होली के सीन या गाने शूट किए जाते हैं तो इन सभी बातों का खास ख्याल रखा जाता है लेकिन पर्दे पर ही नहीं बल्कि पर्दे के पीछे भी सेट पर मस्ती मजाक खूब होता है. चलिए बताते हैं आपको बलम पिचकारी की शूटिंग के दौरान हुए एक मजेदार किस्से के बारे मे.
Bollywood Holi: होली की बात ही कुछ और होती है. जब रंग देखकर मन मचलने लगता है और पानी की ठंडी-ठंडी फुहारों को महसूस कर लेने भर से ही दिल बागबान हो जाता है. वहीं बात जब बॉलीवुड की होली की हो तो बस क्या कहने. फिल्मों मे अक्सर होली के मौके पर गाने बनते रहे हैं जो जबरदस्त हिट रहे. इन गानों की शूटिंग करना भी अपने आप में एक मजेदार किस्सा होता है. ऐसा ही एक किस्सा हुआ था बलम पिचकारी गाने के दौरान.
गाने के लिए बना था स्पेशल सेट
ये जवानी है दीवानी फिल्म का बलम पिचकारी गाना आज के दौर का सुपरहिट होली सॉन्ग है जिसके बजते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. इस गाने में जितने रंग दिखाई देते हैं इसे सुनने के बाद मन में भी उतना ही रंगीन हो जाता है. इस गाने में होली का पूरा मजा देखने को मिलता है. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों से सजे इस गाने को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने सेट किया था. एक बार उन्होंने सेट पर हुए मजेदार प्रैंक के बारे में बताया था.
जब पानी के टैंक में फेंकी गईं दीपिका-कल्कि
हुआ ये कि सेट पर पानी का एक बड़ा सा टैंक बनाया गया था जिसके बारे में रणबीर और आदित्य तो जानते थे लेकिन दीपिका और कल्कि को नहीं पता था. लिहाजा जब वो दोनों तैयार होकर शॉट के लिए आईं तो आदित्य और रणबीर ने उन्हें उठाकर टैंक में पटक दिया. उस दौरान कैमरों में उनके कुछ ऑरिजिनल एक्सप्रेशंस भी कैप्चर कर लिए गए जिन्हें बाद में गाने में इस्तेमाल किया गया.
इसी फिल्म से शुरू हुई लव स्टोरी
कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका और रणबीर एक दूसरे के करीब आए थे और फिर एक दूसरे को डेट करने लगे. इस रिश्ते में दीपिका काफी सीरियस थीं और रणबीर से शादी तक करना चाहती थीं लेकिन फिर अचानक इनके अलग होने की खबर आई. कहा जाता है कि ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे