नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' शुक्रवार (12 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला है. दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार काफी समय से था. कलेक्शन देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ऋतिक रोशन के फैन्स के लिए यह वीकेंड किसी त्योहार से कम नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक एक सुपरहीरो की इमेज वाले ऋतिक जहां 'काबिल' में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका से लोगों का दिल जीता था वहीं अब ऋतिक का एक शिक्षक के रूप में सामने आना उनके फैंस के लिए बड़ा पसंद आ रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार पहले दिन तकरीबन 11.50 करोड़ रुपए की कमाई करके अपना खाता खोला है.  



इस हफ्ते 'सुपर 30' के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसके कारण शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि आजकल हर फिल्म शनिवार को चलती है और कुछ फिल्में 30-40% तक उपर जा सकती हैं. क्रिटिक्स भी फिल्म को बेहतरीन रेटिंग दे रहे हैं. फिल्म की कहानी और इसके प्लॉट को लेकर भी यह फिल्म देश के युवाओं को पसंद आ रही है.  



बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में ऋतिक बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में हैं और यह किरदार अब तक ऋतिक की आई बाकी फिल्मों से बिलकुल अलग है. 'कृष' के बाद अब 'सुपर 30' ऋतिक को एक नई पहचान दे सकती है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें