'हमने नहीं की किसी की नकल....', ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ पर मचे बवाल के बीच ऐसा क्यों बोले विजय वर्मा
Advertisement
trendingNow12414552

'हमने नहीं की किसी की नकल....', ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ पर मचे बवाल के बीच ऐसा क्यों बोले विजय वर्मा

IC 814: The Kandahar Hijack Web Series: ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. जिसकी लगातार चर्चा हो रही है. 6 एपिसोड की सीरीज को लेकर विजय वर्मा ने भी रिएक्ट किया.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने किरदार के लिए किसी की नकल नहीं की.

 ‘कंधार हाईजैक’ पर मचे बवाल के बीच ऐसा क्यों बोले विजय वर्मा

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, तबसे चर्चा में हैं. सब विवादों के बीज मेकर्स ने मंगलवार को एक इवेंट में रखा, जहां पूरी टीम नजर आई. इस बीच विजय वर्मा ने मंगलवार को कहा कि ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में अपनी भूमिका के लिए कैप्टन देवी शरण से सराहना मिलना उनके लिए सबसे बड़ी तारीफ है.

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज में एक्टर ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है. सच्ची घटनाओं पर आधारित 6 एपिसोड की यह सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस के आईसी 814 विमान का आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए जाने की घटना को नाटकीय रूप से दर्शाती है. 

घटना के वक्त कैप्टन शरण विमान के मुख्य पायलट थे. यह पूरा घटनाक्रम करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चला था. विजय वर्मा ने यहां कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘जब आपके पास ऐसी कहानियां आती हैं जिन्हें आप करने के लिए तैयार होते हैं या कभी-कभी ऐसी कहानियां आपको किसी चीज के लिए तैयार कर देती हैं. ये चीजें इतनी अदृश्य होती हैं कि इन्हें समझना थोड़ा दार्शनिक होता है.’’ 

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के विजय वर्मा
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे खुशी है कि कैप्टन देवी शरण ने मेरे काम को पसंद किया. उन्होंने मुझे फोन किया और मेरी पीठ थपथपाई. श्रीमती शरण ने भी कहा, ‘मैं जानती हूं कि आप उनके (व्यक्तित्व को दर्शाने में) बेहद करीब थे क्योंकि शरण ही अपने आपको बेहतर समझते हैं या फिर मैं उन्हें समझती हूं.’’

100 से ज्यादा फिल्मों में काम, 2 बार झेला कैंसर, अंत में हुआ ऐसा हाल....वो सिंगर, जिसके पास नहीं बचे थे इलाज के लिए भी पैसे

विजय वर्मा अपने रोल को लेकर क्या बोले
‘दहाड़’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘गली ब्वॉय’ में अपने उम्दा एक्टिंग से मशहूर हुए विजय वर्मा ने कहा कि वह शुरू से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उनका अभिनय किसी की नकल की तरह नहीं लगना चाहिए. वर्मा ने कहा, ‘‘असली कैप्टन शरण के जैसे दिखने का कोई प्रयास नहीं किया गया, ऐसी कभी कोई मंशा नहीं थी. उन्होंने (अनुभव सिन्हा ने) मुझे कभी युवा देवी शरण की तस्वीर नहीं दिखाई, न ही हमें वह मिली. पूरी सीरीज के लिए मंशा बेहद साफ थी कि हमें किसी... किसी किरदार की नकल नहीं करनी है.’’ 

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की कास्ट
मालूम हो, ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में विजय वर्मा के अलावा नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, दिया मिर्जा, पूजा गौड़ और अन्य शामिल थे. जबकि डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi  का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news