#Boycott_Kangana के ट्विटर पर ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर प्रतिबंध की मांग करते हुए सोमवार को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. वहीं अभिनेत्री का कहना है कि यह काम बॉलीवुड माफियाओं का है. #Boycott_Kangana के ट्विटर पर सोमवार को ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं.
चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा... फ़िल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे ड़र नहीं लगता जाओ कुछ और ट्राई करो ... pic.twitter.com/t8j6Q0jZin
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
कगंना ने ट्वीट किया, 'शानदार #Boycott_Kangana ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी.' अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है. उसके हेडर में 'वायरस' लिखा है. वहीं, तस्वीर के दूसरे हिस्से में उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का एक दृश्य है और उनके हेडर में 'सैनिटाइजर' लिखा हुआ है.
#झांसी_की_रानी_कंगना is the leading trend leaving all fake paid trends behind, proof affection is not bought its earned, Hope movie mafia understand
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
बहुत धन्यवाद मेरे दोस्तों का जो #झांसी_की_रानी_कंगना को टॉप ट्रेंड्ज़ में ट्रेंड कर रहे हैं
मैं आपके स्नेह और विश्वास की अति आभारी हूँ— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 24, 2020
तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा, फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता, जाओ कुछ और ट्राई करो.' जल्द ही, उनके प्रशंसक उनके समर्थन में #झांसी_की_रानी_कंगना के साथ सामने आए. तब उन्होंने लिखा, 'बहुत धन्यवाद मेरे दोस्तों की जो #झांसी_की_रानी_कंगना को टॉप ट्रेंड्स के ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं.'