अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया.
Trending Photos
मुंबई: अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. इसके साथ ही उनका वह आखिरी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने फैंस से बात की थी. उनका अपने प्रशंसकों के लिए अंतिम संदेश यही था कि जिंदगी में कई बार बड़ी मुश्किलें आती हैं, लेकिन सकारात्मकता के साथ इसे जीना चाहिए. वह खराब सेहत के कारण अपनी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के प्रचार में भाग नहीं ले पाए थे और अपने प्रशंसकों के लिए उन्होंने ऑडियो संदेश रिकॉर्ड किया था.
उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘‘हैलो भाईयों-बहनों, नमस्कार. मैं इरफान... . मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी हूं.’’ अपने चाहने वालों से भावनात्मक डोर बांधते हुए उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘‘खैर यह फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है. यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म का प्रचार इतने ही प्यार से करूं, जितने प्यार से हमने इसे बनाया है.’’
मां की मौत से परेशान इरफान की जिंदगी पर भारी पड़ गया कैंसर
होमी अदजानिया निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इरफान ने जिस समय की थी, उस वक्त उनका न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल ही रहा था.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इत्तला कर दी जाएगी.’’
#IrfanKhanDeath Hear Irfan Khan last message before saying goodbye.... pic.twitter.com/dK5LS1dBjF
— Asîf Mîr (Universe Boss) (@AsfMr2) April 29, 2020
इरफान कहते हैं, ‘‘कहावत है ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू लेमन, यू मेक ए लेमनेड’. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपके पास सकारात्मक रहने के अलावा विकल्प ही क्या है.’’
वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए गए Irrfan Khan, जनाजे में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
उन्होंने कहा कि इन हालात में नीबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते, ये आप पर है. बकौल इरफान, ‘‘हम सबने इस फिल्म को उसी सकारात्मकता के साथ बनाया है और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म आपको सिखाएगी, हंसाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी .’’ अपने संदेश में उन्होंने आखिर में कहा, ‘‘ट्रेलर का मजा लीजिए और एक दूसरे के प्रति करुणा रखिए. और हां, मेरा इंतजार करना.’’
(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)