नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान (Salman Khan) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब सलमान अपनी नई दोस्त सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बीते दिनों विदेशी मॉडल सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood)  की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.


सलमान खान के साथ सामंथा की तस्वीर हुई वायरल



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन तस्वीरों में सामांथा बलां की खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन एक तस्वीर ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो थी सलमान खान के साथ वाली फोटो. एक तस्वीर में सलमान और सामंथा को साथ देखकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि पक्का दोनों के बीच कुछ पक रहा है.


सलमान खान के साथ सामंथा की तस्वीर वायरल होते ही उन्हें एक्टर की नई विदेशी गर्लफ्रेंड कहा जाने लगा. हालांकि सामंथा लॉकवुड ने अब तक इन बातों पर कोई विशेष टिप्पणी नहीं दी है. 


आखिर कौन है सामंथा लॉकवुड


सामंथा एक हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब सामंथा से सलमान खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'वह बहुत अच्छे हैं.


बहुत अच्छे हैं सलमान खान



'बॉलीवुड हंगामा' को दिए एक इंटरव्यू में सामांथा लॉकवुड ने सलमान से लिंकअप की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि लोग तरह- तरह की बात करते हैं. हमें उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. लोगों का काम है कुछ न कुछ बात करना. मैं सलमान से मिली हूं वह बहुत अच्छे हैं. उनके बारे में बस इतना कहना है. लोग ये सब बात कहां से लाते हैं.'



ये भी पढ़े: इस हसीना ने पहनी इतनी ज्यादा ट्रांसपेरेंट ड्रेस, कैमरे की लाइट पड़ते ही कैद हुआ Oops Moment


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें