बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी विवादों में आ गए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस पर क्रू मेंबर्स ने पेमेंट न देने का आरोप लगाया है. इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन उनकी ही मेहनत का पैसा अभी तक प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया है. चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर पूजा एंटरटेनमेंट में काम करने वाली एक महिला ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस महिला का नाम रुचिता काम्बले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट लिखा है. जहां उन्होंने दावा किया है जैकी भगनानी और वसु भगवानी के प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक उनका भुगतान नहीं किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रू मेंबर्स के भुगतान की बहस शुरू हो गए. कई लोगों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. लेकिन अभी तक पूजा एंटरटेनमेंट की ओर से बयान सामने नहीं आया है.


पूजा एंटरटेनमेंट पर आरोप
शिकायतकर्ता ने लिखा, 'वैसे तो ऐसा लिखना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कभी-कभी कदम उठाना बहुत जरूरी हो जाता है. जिस क्रू टीम के साथ मैंने काम किया है आज वह अपनी ही मेहनत की कमाई को पाने के लिए दिन रात संघर्ष कर रही है. ये सब देखकर मुझे पोस्ट लिखने को मजबूर होना पड़ा है. बच्चियों ने कितनी मेहनत की लेकिन आज सब हताश हैं. पूजा एंटरटेनमेंट के इस गैर पेशेवर बर्ताव बहुत लंबे समय से बर्दाश्त कर रहे हैं.'



धोखाधड़ी का आरोप
महिला ने आरोप लगाया है कि उन्हें पैसे मांगने के लिए एक से दूसरे के पास चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. कभी कहा गया था कि 45-60 दिनों के अंदर पैसे दे देंगे लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. महिला ने दर्द बयां करते हुए लिखा कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं है कि उन्हें पैसे मिलेंगे. लेकिन वह पूजा एंटरटेनमेंट, जैकी भगनानी और वसु भगनानी के इस धोखाधड़ी के साथ कोई जुड़े न.


यूजर्स ने भी लगाए आरोप
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी बिना किसी प्रोडक्शन हाउस का नाम लेकर इस तरह के केस के बारे में बताया. इसमें लिखा गया, 'मैंने दो साल पहले एक फेमस प्रोडक्शन हाउस के साथ एक फिल्म पर काम किया. 100 क्रू मेंबर्स की टीम था. वह अभी तक 2 महीने की सैलरी का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर्स को तुरंत पैसे मिल जाते हैं लेकिन मेहनत करने वाली क्रू पैसों का इंतजार करती रह जाती है.'


Sana Makbul Khan: कभी कुत्ते ने काट लिया था होंठ, इसी स्माइल के लिए जीता था 'ताज', अब 'बिग बॉस' में बनी तीखी छुरी


 


पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी के बारे में
पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड की बड़ी फिल्म बनाने वाली कंपनी है. जिसे वसु भगनानी ने 1986 में स्थापित था. इसके तहत कुली नंबर 1 , बीवी नंबर 1, रंगरेज , शादी नंबर 1 और जवानी जानेमन जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया गया. पूजा एंटरटेनमेंट की आखिरी फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी