VIDEO: James Bond के एक्शन का जलवा, धूम मचा रहा है नया TEASER
`नो टाइम टू डाई (No Time to Die)` के नए टीजर में एक्शन अवतार में दिखे जेम्स बॉन्ड (James Bond)
नई दिल्ली: 'नो टाइम टू डाई (No Time to Die)' के नए टीजर में हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रैग (Daniel Craig) यानी जेम्स बॉन्ड (James Bond) ने कई एक्शन सीन दिए हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 30 सेकेंड के टीजर में रामी मालेक, राल्फ फिन्स, ली सेडॉक्स, एना डी अरमास और लशाना लिंच भी नजर आए.
क्लिप की शुरुआत मालेक की आवाज में 'जेम्स बॉन्ड' से होती है. वह आगे कहते हैं, "मारने का लाइसेंस. मैं अपने प्रतिबिंब से बात कर सकता हूं."
वह आगे गंभीर आवाज में कहते हैं, "आओ बॉन्ड. कहां हो तुम."
टीजर में नई बॉन्ड गर्ल अरमास भी नजर आ रही हैं. वहीं हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रेग (Daniel Craig) अपनी आगामी फिल्म 'नो टाइम टू डाई (No Time to Die)' में ग्रे हेयर में नजर आएंगे. पिछली चार फिल्मों में जासूस का किरदार निभा चुके क्रेग आगामी फिल्म के ट्रेलर में ग्रे रंग के बालों में नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह कई तरह के रंग के बालों में भी फिल्म में दिख सकते हैं. फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही है.
ये वीडियो भी देखें:
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें