Koffee with Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) अपने विवादित शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan 7) के सातवें सीजन के साथ वापस आ गए हैं. शो के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने काउच की शोभा बढ़ाई. खैर हर कोई जानता था कि जब करण जौहर टेबल के दूसरी तरफ होते हैं तो जमकर गपशप के साथ-साथ कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. इस बार भी कुछ अलग नहीं था. चिट-चैट के दौरान, करण जौहर ने खुलासा किया कि जान्हवी और सारा ने एक बार दो भाइयों को डेट किया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इन दो भाइयों को किया डेट 


 


अगर आप अभी भी सोच रहे हैं कि सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने किसको डेट किया था तो हमारे पास इसकी जानकारी है. दरअसल, सारा और जान्हवी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया और शिखर पहाड़िया को डेट किया था. एक ट्विटर यूजर ने उसी के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया और लिखा, 'उन लोगों के लिए जो सोच रहे थे कि कौन हैं वो दो भाई जिन्हें जाह्नवी और सारा ने डेट किया था. ये दोनों भाई वीर (सारा) और शिखर (जान्हवी) पहाड़िया हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उनके नाना हैं. धन्यवाद बाद में देना.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर