Kangana Ranaut को इस शो की वजह से मिली 'थलाइवी', फिर लगाई Karan Johar की क्लास
Advertisement
trendingNow1875279

Kangana Ranaut को इस शो की वजह से मिली 'थलाइवी', फिर लगाई Karan Johar की क्लास

एक्ट्रेस कंगना रनौत  (Kangana ranaut) ने एक बार फिर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो पर तीखा बयान दिया है. उनका यह ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत  (Kangana ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) अब जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. कंगना रनौत  (Kangana ranaut) इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन इस व्यस्तता के दौरान भी उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की क्लास लेने का मौका नहीं गंवाया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि यह फिल्म करने में सिमी ग्रेवाल ( Simi Garewal) के शो से मदद मिली थी. 

कहां से हुई शुरुआत

बात ऐसे निकली कि ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि थलाइवी देखने से पहले सभी को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ सिमी ग्रेवाल के साक्षात्कार को देखना चाहिए. 

 

कंगना ने की सिमी की तारीफ

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने लिखा, 'हां @Simi_Garewaltapped ने एक सेलिब्रिटी के वास्तविक रूप को पेश किया है, विषय का एक पूरा स्केच पेश किया. जया मां के साथ रेंडीज़्वस ने मुझे अपने किरदार पर शोध में बहुत मदद की.'

कंगना ने करण के बारे में कही ये बात 

लेकिन सिमी की तारीफ करके ही कंगना ने बात खत्म नहीं की. उन्होंने इसके आगे करण जौहर पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि करण का शो सिर्फ 'अपमान करने, बदमाशी, गपशप और कुंठित बातों के लिए होता है.' 

गौरतलब है कि सिमी ग्रेवाल ने अब तक अपने शो में शाहरुख खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों का साक्षात्कार ले चुकी हैं. 

VIDEO-

इसे भी पढ़ें: Sunny Leone और Daniel Weber ने होली पर खुल्लमखुल्ला किया लिपलॉक, देखें PHOTOS

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news