कपिल शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में कपिल ने लिखा, 'टाइगर कभी शो के दूसरे एपिसोड के लिए शूट करने वाले ही नहीं थे तो शूटिंग कैंसिल होने का सवाल ही नहीं होता'.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा रविवार को छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और वह अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. कपिल के शो के पहले एपिसोड में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज नजर आएंगी. हालांकि, इसके साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि कपिल के इस शो के दूसरे एपिसोड में टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं लेकिन इस एपिसोड की शूटिंग को केंसिल कर दिया गया है. ऐसी खबरें आने के बाद कपिल ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.
दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में कपिल ने लिखा, 'टाइगर कभी शो के दूसरे एपिसोड के लिए शूट करने वाले ही नहीं थे तो शूटिंग कैंसिल होने का सवाल ही नहीं होता'. इसके आगे उन्होंने मीडिया से नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, कुछ तो ओथेंटिसिटी रखो यार. ट्विटर क्या अब एक्सप्लेनेशन देने के लिए रह गया है. इसके साथ ही कपिल ने टाइगर को उनकी फिल्म 'बागी 2' के लिए शुभकामनाएं भी दीं. यहां देखें कपिल का ट्वीट-
Tiger was never supposed to shoot for our 2nd episode, so shoot cancel hone ka sawaal hi paida nahi hota.kuch to authenticity rakha karo yaar.Twitter kya ab explanation dene ke liye hi reh gya hai?Best wishes to my brother @iTIGERSHROFF for #baaghi2 see u soon bro.. lots of love
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 24, 2018
बता दें, कपिल का यह शो 25 मार्च से सोनी चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा. साथी ही आपको यह भी याद दिला दें कि पिछले साल कपिल की खराब तबियत के चलते उनके इस शो को कुछ वक्त के लिए ऑफ एयर कर दिया गया था. हालांकि, अब कपिल एक बार भी अपने इस शो के साथ अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कपिल एक बार फिर अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आएंगे लेकिन इस बार उनके साथ शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे.