Kareena Kapoor Wish Vijay Verma Brthday: इन दिनों अपनी ओटीटी पर हालिया रिलीज फिल्म 'मर्डर मुबारक' की सफलता को एंजॉय कर रहे विजय वर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. विजय वर्मा ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक और अपने फैंस के बीच अपनी अच्छी पहचान बना ली है. वहीं, इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ उनके कई को-स्टार्स भी उनको जन्मदिन बधाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच उनकी फिल्म 'जाने जाना' की को-एक्टर करीना कपूर खान ने एक्टर को सरप्राइज देते हुए बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस मौके पर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टारी पर विजय वर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक बर्थडे विश नोट भी लिखा है. वहीं, करीना के ये पोस्ट उनके फैंस को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. 



करीना ने विजय का किया बर्थडे विश 


करीना कपूर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विजय वर्मा. आप आपनी भविष्य की सभी फिल्मों में ऐसे ही डांस करते रहें... सबसे बड़ा हग...लव यू'. करीना ने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर के साथ शेयर किया है. विजय वर्मा ने करीना के साथ 'जाने जाना' में काम किया था. दोनों की ये फोटो पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जाने जान' के प्रमोशन के दौरान की है. फोटो में करीना माइक पकड़े नजर आ रही हैं, जबकि विजय उनके पास खड़े हैं और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 


क्या तमन्ना भाटिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले Vijay Varma? रसिका दुग्गल समेत ये स्टार्स आए नजर



विजय की बर्थडे पार्टी में पहुंची तमन्ना


बता दें, हाल ही में विजय वर्मा ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके करीबी दोस्तों के साथ-साथ तमन्ना भाटिया भी नजर आईं. सभी ने उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वहीं, अगर विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बात सारा अली खान के साथ 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था, जो कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुी थी, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे.