Kartik Aaryan duplicate on KBC 14: इस बात में कोई शक नहीं है कि होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 14) को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. 'केबीसी' पिछले कई सालों से लोगों को मालामाल तो बना ही रहा है साथ ही ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन भी करता है. खैर, अब 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के नए एपिसोड में फैंस कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के डुप्लीकेट को देखेंगे. हाल ही में सोनी चैनल वालों ने नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो काफी मजेदार है. वीडियो में क्वीज शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन के हमशक्ल से पर्सनल सवाल पूछते भी नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग


केबीसी 14 के नए एपिसोड के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी का सामने हॉट सीट पर वैभव रेखा बैठे हैं. शो में उनका एक वीडियो क्लिप चलाया जाता है जिसमें वैभव कार्तिक आर्यन के 'भूल भुलैया 2' वाले लुक में नजर आते हैं और कई लोगों उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे. इस क्लिप को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने वैभव से पूछा- 'कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है और आपकी?' इसके जवाब में वैभव कहते हैं-'सच बताऊ तो ​​मेरी भी ठीक ठाक फैन फॉलोइंग है. लेकिन मेरा जो गोल है  वो पहले से ही फिक्स्ड है'. 



 


अमिताभ ने पूछा गोल आस-पास है


 


वैभव की बात सुनकर अमिताभ बच्चन समझ जाते हैं और कहते हैं-'ये गोल आस पास में है, किधर है?' फिर वैभव ने जो जवाब दिया उसे सुन बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वैभव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा-'गोल थोड़ी दूर है पर हो जाएगा. सात समुंदर पार है'. इसपर अमिताभ कहते हैं- 'वहां कहा भेज दिया आपने?' तब वैभव ने जवाब देते हैं- 'वो गोल पहले से ही वहीं था'. कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर बिग बी भी जोर से हंस पड़ते हैं. सोनी चैनल की तरफ से इस प्रोमो वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया- 'वैभव जी, दुआ है कि आप जल्दी सात समंदर पार जाए और आपको आपका गोल मिल जाए.' 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर