Vicky Kaushal के बाद अब Katrina Kaif भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1879524

Vicky Kaushal के बाद अब Katrina Kaif भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

Katrina Kaif Covid-19 Test Positive: बॉलीवुड में एक और कोरोना केस सामने आया है. अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से साझा की है. 

कैटरीना कैफ और विकी कौशल

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही बॉलीवुड में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. ऐक्‍ट्रेस ने इसकी जानकारी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर करके दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि, जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना तत्काल टेस्ट कराएं.

कैटरीना ने दी जानकारी

कैटरीना (Katrina Kaif) ने लिखा, 'मेरा कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. मैं सभी प्रोटेकॉल्स का पालन कर रही हूं. साथ ही डॉक्टर्स की सलाह मान रही हूं. मैं सभी से आग्रह कर रही हूं, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी के साथ और प्यार के लिए शुक्रिया. आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.'

विक्की कौशल भी हुए कोरोना संक्रमित

बता दें, इससे एक दिन पहले कैटरीना (Katrina Kaif) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'सभी तरह के बचाव और ख्याल के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. इसके साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताई गई दवाइयां ले रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.'

इससे पहले भी कई एक्टर्स हुए संक्रमित

बता दें, बॉलीवुड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद ही आज खबर आई की वे अस्पताल में भर्ती हैं. गोविंदा, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कोरोना संक्रमित हो गई थी और वे होम क्वारंटीन में हैं. इससे पहले रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित हुए थे, अब दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. बॉलीवुड में अब तक कई एक्टर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादातर एक्टर घर पर ही होम क्वारंटीन हैं और सभी जरूरी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं.  

VIDEO-

ये भी पढे़ं: Akshay Kumar - Alia Bhatt के बाद Bhumi Pednekar और Vicky Kaushal भी हुए कोरोना संक्रमित

Trending news