नई दिल्ली: गायिका केरी कैटोना ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रेयान महोनी संग अपने रिलेशनशिप को एक और मौका दिया है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 'निऊ' मैगजीन की एक पंक्ति में केरी ने महोनी के साथ अपने इस रियूनियन के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने उनके एक्स-हजबेंड जॉर्ज के. की मौत के बाद महोनी ने उन्हें कैसे संभाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरी ने कहा कि वह मेरे एक अच्छे दोस्त रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से हमने इसे एक और मौका देने का निश्चय किया है. हाल ही में जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह मेरे लिए एक ईश्वरीय वरदान रहे. मेरे बच्चे उनसे प्यार करते हैं और मैं भी करती हूं. केरी के पांच बच्चे हैं. केरी अपने रिश्ते को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती हैं. 


9 साल बाद सिंगर कैटी पेरी आ रही हैं भारत, म्यूजिक फेस्टिवल में करेंगी परफॉर्म



केरी ने कहा कि मेरे दिमाग में पागलनप की परिभाषा वह है जब आप बार-बार एक ही काम करते हैं और अलग-अलग नतीजों की उम्मीद करते हैं. इसलिए इस बार अन्तत: मैं एक ऐसे इंसान को डेट कर रही हूं जिसके पास काम है, अपना पैसा है और वह मीडिया से दूर रहकर बहुत खुश है. साल 2018 के अक्टूबर में चार महीने की डेटिंग के बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. (इनुपट आइएएनएस से भी)