`फैशन 2` लेकर आ सकते हैं मधुर भंडारकर, बोले- आखिर कहां गायब हो गईं सारी सुपरमॉडल?
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में `फैशन` फिल्म को लेकर बात की. इन्होंने बताया कि वो `फैशन 2` फिल्म को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं. हो सकता है कि ये कई सीजन में आए. हालांकि भी तक कुछ भी डिसाइड नहीं हुआ है.
Fashion 2: साल 2008 में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी ने 'फैशन' फिल्म में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी थी. फिल्म मेकर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फैशन फिल्म के सीक्वेल को लेकर बात कही. इन्होंने कहा कि वो 'फैशन 2' को लेकर प्लान लंबे वक्त से बना रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ डिसाइड नहीं हुआ है.
क्या लाने वाले हैं 'फैशन 2'?
मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फैशन फिल्म का जिक्र किया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि 'क्या वो फैशन 2 लेकर आएंगे?' इसके जवाब में उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि फैशन का सीक्वेल बनना चाहिए. मेरे पास काफी मटीरियल है तो हो सकता है कई सारे सीजन लेकर भी आए. हालांकि ये फिल्म से प्रेरित होगा. इसलिए अभी तक फाइनल कुछ भी डिसाइड नहीं हुआ है. हालांकि ये सब्जेक्ट काफी ज्यादा एक्साइटिंग है.'
गायब हो गईं सुपरमॉडल
मधुर भंडारकर ने आगे कहा कि 'एक वक्त था जब हम लोग सुपरमॉडल के बारे में सुनते थे. लेकिन अब तो सुपरमॉडल जैसे कहीं गायब हो गई हैं. अब बॉलीवुड सेलेब्स उनकी जगह ले ली है और वो शो स्टॉपर बन गए हैं. इसी वजह से मुझे लगता है कि 'फैशन 2' बननी चाहिए. कई सवाल मन में है कि आखिर ये सुपरमॉडल कहां चली गईं? एक छोटे से शहर में बैठी लड़की भी सुपरमॉडल हो सकती है.'
'फैशन' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े थे झंडे
'फैशन' फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के अलावा मुग्धा गोडसे, समीर सोनी, किटू किदवई भी थीं. इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फैशन एक छोटे से शहर की लड़की की कहानी है कि कैसे वो सुपरमॉडल बनती है. इस फिल्म में ग्लैमर इंडस्ट्री के डॉर्क साइड को भी दिखाया गया था.