Madhuri Dixit गांव का हिडेन टैलेंट देख हुईं इंप्रेस, बोलीं- लाजवाब!
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के साथ भी काम कर चुकी हैं. उनका अभिनय, खूबसूरती और मुस्कान सुर्खियों में रहती है. वहीं माधुरी के डांस की तो आज भी मिसाल दी जाती है.
मुंबई: देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. आर्ट हो या डांस देश के हर कोने में आपको कोई हुनरमंद या क्रेजी यूथ मिल ही जाएगा. जरूरत है तो बस इन छिपी प्रतिभाओं को निखारने या फिर उन्हें मंच देने की. कहा जाता है कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. वहीं आपने ये शेर भी सुना होगा, 'जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा, किसी चिराग का अपना मकां नहीं होता.' ऐसा ही डांस का एक हिडेन टैलेंट यानी चिराग अब सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुआ है जिसकी तारीफ डांस स्टार और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने की है.
माधुरी से रिट्वीट किया वीडियो
दरअसल गांव में खेत की मेड़ के करीब एक लड़की ने मदर इंडिया फिल्म के गाने पर ऐसा हुनर दिखाया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इतना इंप्रेस हुईं कि बाकायदा लड़की का वीडियो री-ट्वीट करते हुए उन्होंने इस प्रतिभा की जमकर तारीफ की है. आप भी देखिए माधुरी का ट्वीट
माधुरी ने ट्वीट किया- लाजवाब, वाह! वो इतना खूबसूरत नाच रही है. बहुत सारी प्रतिभाएं अभी भी अपनी खोज का इंतजार कर रही है. जिस वीडियो को माधुरी ने शेयर किया है उसमें एक लड़की गांव के खेत और पगडंडियों के बीच घूंघट नहीं खोलूंगी गाने पर डांस कर रही है. लड़की ने वाकई इस गाने पर लाजवाब नृत्य पेश किया है. माधुरी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने लड़की की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने खरीदी इतनी महंगी कार, इस कीमत में आप खरीद लेंगे कई घर
अलग है माधुरी का अंदाजे-बयां
गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के साथ भी काम कर चुकी हैं. उनका अभिनय, खूबसूरती और मुस्कान सुर्खियों में रहती है. वहीं माधुरी के डांस की तो आज भी मिसाल दी जाती है. ऐसे में गांव की छोरी के लिए डांस स्टार माधुरी की तारीफ किसी सपने के साकार होने जैसी है. माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के चार सीजन जज कर चुकी हैं. वहीं उन्होंने कलर्स चैनल के डांस दीवाने के कुछ शो भी जज किए हैं.