Shilpa Shetty ने खरीदी Mercedes-Benz V-Class, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1844713

Shilpa Shetty ने खरीदी Mercedes-Benz V-Class, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने हाल ही में ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि मर्सीडीज बेंज वी क्लास (Mercedes-Benz V-Class). कार खरीदने के बाद श‍िल्पा और राज को फैमिली के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्पॉट किया गया.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने हाल ही में ब्रैंड न्यू कार खरीदी है, वो भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि मर्सीडीज बेंज वी क्लास (Mercedes-Benz V-Class). कार खरीदने के बाद श‍िल्पा और राज को फैमिली के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्पॉट किया गया. इस दौरान श‍िल्पा के साथ उनके पति राज, बहन शंमिता और उनकी मां थीं. 

मर्सीडीज बेंज वी है एक फैमिली साइज कार

मर्सीडीज बेंज वी (Mercedes-Benz V-Class) काफी बड़ी कार है या कह लें कि ये एक फैमिली साइज कार है. कई महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में शिल्पा (Shilpa Shetty) के पास अब एक और कार शामिल हो गई है. अब शिल्पा की पूरी फैमिली इस कार में एक साथ मजे करेगी. साथ ही पूरी फैमिली लंबी वेकेशन भी प्लान कर सकते हैं. श‍िल्पा और राज कुंद्रा ने पूरे पर‍िवार के साथ पोज दिया. इसके अलावा दोनों ने गाड़ी के अंदर बैठकर भी पोज दिए.

इतनी ज्यादा है कार की कीमत

इस कार (Mercedes-Benz V-Class) की कीमत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ के बीच है. इस कार की सीट‍िंग कैपेस‍िटी 7 लोगों की है. इसके इंजन की क्षमता 1950 cc - 2143 cc है. BHP: 160.9-160.0 Bhp ट्रांसमिशन वाली यह कार 5 अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में आती है. इस कार के हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. 

फैमिली ने कैरी किए थे ये आउटफिट

इस दौरान श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वन पीस ब्लैक ड्रेस कैरी की थी. वे इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राज कुंद्रा ने भी ब्लैक टर्टल-नेक फुल-स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स कैरी की थी. राज पूरी तरह से शिल्पा को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. शमिता शेट्टी भी साथ थी और उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम्स पहनी थी. श‍िल्पा-शमिता की मां एक कैजुअल सलवार सूट में नजर आईं. 

इस फिल्म में नजर आने वाली हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. इस फ‍िल्म में उनके साथ परेश रावल और मीजान जाफरी नजर आएंगे. कुछ ही दिनों पहले फिल्म की शूट‍िंग पूरी हुई है. एक्ट्रेस ने इसका वीड‍ियो भी शेयर किया था. वहीं एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर योग करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं. 

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor पहुंचीं डॉक्टर के क्लीनिक, फैंस हुए चिंतित

Video-

Trending news