Mouni Roy जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.वीडियो में मौनी कपड़े तो सिंपल पहने दिखीं लेकिन उनके हैंडबैग की कीमत ने लोगों का सिर चकरा दिया.
Trending Photos
Mouni Roy Hand Bag Price: फैशन क्वीन मौनी रॉय (Mouni Roy) का सोशल मीडिया पर मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वीडियो सामने आया. इस वीडियो में एक्ट्रेस सिंपल से ब्लैक कलर के कपड़ों में दिखीं. लेकिन लोगों का ध्यान उनके हैंडबैग ने खींचा जो उन्होंने पकड़ा हुआ था. एक्ट्रेस का ये बैग देखते ही देखते चर्चा में आ गया. जिसके पीछे की वजह मौनी रॉय के बैग की कीमत है. जिसे जानकर आपका मुंह खुला का खुल रह जाएगा.
ब्लैक कपड़ों में दिखीं मौनी
मुंबई एयरपोर्ट पर मौनी (Mouni Roy) ब्लैक कलर के फुल स्लीव फिटिंग के टॉप के साथ ब्लैक कलर का लूज पजामा पहने दिखीं. इसके साथ ही मौनी ने ब्लैक कलर का गॉगल्स और उसके साथ सटल मेकअप और बालों का बन बनाया हुआ था. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस लुक फैंस को काफी रास आया और जैसे ही मौनी ने पैप्स को देखा तो जमकर एक से बढ़कर एक पोज दिए.
बैग की कीमत उड़ा देगी होश
मौनी एयरपोर्ट पर व्हाइट और ग्रे कलर के कॉम्बिनेशन में हैंडबैग पकड़े दिखीं. मौनी का ये बैग क्रिस्टियन डियोर ब्रांड का है. जिसकी कीमत करीबन 3 लाख रुपये है. मौनी का ये बैग कई लोगों को बहुत पसंद आया तो कई लोगों ने कहा ये सेम बैग घर की पास वाली दुकान पर 500 रुपये में मिल जाता है. आपको बता दें, मौनी रॉय आखिरी बार 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में मौनी ने जूनन नाम का निगेटिव रोल निभाया था. इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट थीं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था.
दिशा पाटनी के साथ दोस्ती के चर्चे
मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों दिशा पाटनी के साथ लगातार स्पॉट हो रही हैं. हाल ही में मौनी ने अपना रेस्टोरंट मुंबई में खोला है जिसका नाम है 'बदमाश'. इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर कई सितारे पहुंचे थे.