वाइफ को 'सुपरवुमेन' मानते हैं रेमो डिसूजा, अपनी प्रेम कहानी का किया खुलासा
topStories1hindi485615

वाइफ को 'सुपरवुमेन' मानते हैं रेमो डिसूजा, अपनी प्रेम कहानी का किया खुलासा

रेमो की प्रेम कहानी का उस समय खुलासा हुआ, जब शो के एक प्रतिभागी समूह फील क्रू ने रेमो और लिजेल की जर्नी को दर्शाते संवादों पर डांस किया. यह जोड़ा 19 सालों से साथ है.

वाइफ को 'सुपरवुमेन' मानते हैं रेमो डिसूजा, अपनी प्रेम कहानी का किया खुलासा

नई दिल्ली: कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा ने डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 4' के सेट पर अपनी निजी जिंदगी और पत्नी लिजेल के बारे में खुलकर बात की. बयान के मुताबिक, रेमो की प्रेम कहानी का उस समय खुलासा हुआ, जब शो के एक प्रतिभागी समूह फील क्रू ने रेमो और लिजेल की जर्नी को दर्शाते संवादों पर डांस किया. यह जोड़ा 19 सालों से साथ है.


लाइव टीवी

Trending news