Naatu Naatu Oscars 2023: ऑस्कर्स में नाटू नाटू के लाइव परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, देखें डांस का पूरा Video
Deepika Padukone एक बेहद खूबसूरत ब्लैक गाउन में ऑस्कर्स 2023 के स्टेज पर आईं और ऑस्कर-विनिंग गाने `नाटू नाटू` की लाइव परफॉर्मेंस का अनाउंसमेंट किया. बता दें कि लाइव परफॉर्मेंस के बाद मेहमानों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. डांस का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं...
RRR Naatu Naatu Live Performance at Oscars 2023: आज लॉस एंजेलेस में ऑस्कर्स 2023 होस्ट किये गए और आज का ये अवॉर्ड फंक्शन भारत शायद कभी न भूले! कई मायनों में इस बार के अकादेमी अवॉर्ड्स (The Academy Awards) भारत के लिए बहुत खास रहे हैं और इसकी एक बड़ी वजह 'आरआरआर' (RRR) और 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) है. इस फिल्म का गाना न सिर्फ 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय गाना बना है, बल्कि यह पहली बार है कि किसी हिन्दी गाने को ऑस्कर के स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया गया है. इस लाइव डांस परफॉर्मेंस को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने प्रेजेंट किया जो प्रेजेंटर्स में इकलौती भारतीय थीं. क्या आपने नाटू नाटू की लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो देखा?
Naatu Naatu के लाइव परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ऑस्कर्स में नाटू नाटू के लाइव परफॉर्मेंस का इन्ट्रोडक्शन और किसी ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दिया था. दीपिका के अनाउंसमेंट के बाद आरआरआर के इस गाने को ऑस्कर के स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया गया. बता दें कि इस परफॉर्मेंस के खत्म होने पर डॉल्बी थिएटर में बैठे सभी मेहमानों ने गाने और डांस को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
RRR के गाने ने ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास
यह तो आपको पता चल ही गया होगा कि 'नाटू नाटू' को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' (Best Original Song) कैटेगरी में ऑस्कर मिल गया है. बता दें कि नाटू नाटू पहला भारतीय गाना है जिसे इस कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. इससे पहले कभी किसी ओरिजिनल भारतीय गाने को ऑस्कर नहीं मिला है. नाटू नाटू के अलावा 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट' कैटेगरी में 'द एलिफेंट विस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को ऑस्कर मिला है और ये भी पहली बार हो रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे