नई दिल्ली: बॉलीवुड में रीमिक्स सॉन्गस का दौर काफी पुराना है लेकिन हिट नंबर्स को रीक्रिएट करके लोगों को अपनी धुनों पर नचाने का अपना ही मजा है. नेहा कक्कड़ ऐसे गानों को अपनी आवाज देकर हिट कराने में माहिर हैं. साल 2018 में आई धमाका फिल्म 'सिंबा' में ऐसे ही गाने को फिर से बनाया गया है. फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का डांस नंबर 'आंख मारे ओ लड़का आंख मारे' को इस नए सिंगर्स और एक्टर्स के साथ शूट किया गया और गाना हिट हुआ. नेहा ने इसी गाने पर कुछ महीनों पहले एक डांस वीडियो शूट किया था जो काफी वायरल हुआ रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि इस गाने को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. नेहा इस गाने में पोल्‍का डॉट्स ड्रेस पहने हुए कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ डांस करती दिख रही हैं. 



Video : नेहा कक्कड़ के टिक टॉक पोस्ट को मिले 33 लाख व्यूज, फैंस बोले- 'आप बहुत फनी हो' 


बता दें कि अरशद वारसी की फिल्‍म 'तेरे मेरे सपने' में 'आंख मारे' गाने को कुमार सानू और कविता कृष्‍णमूर्ती ने अपनी आवाज दी थी. लेकिन नए गाने में अब यह गाना मीका सिंह और नेहा कक्‍कड़ ने गया है. गाने के आखिर में रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्‍म सीरीज 'गोलमाल' के एक्‍टर्स अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं.