'सिंबा' बने रणवीर सिंह अब सारा अली खान को 'आंख मारे..', रिलीज हुआ फिल्‍म का पहला गाना
topStories1hindi475820

'सिंबा' बने रणवीर सिंह अब सारा अली खान को 'आंख मारे..', रिलीज हुआ फिल्‍म का पहला गाना

फिल्‍म 'तेरे मेरे सपने' में इस गाने को गायक कुमार सानू और कविता कृष्‍णमूर्ती ने अपनी आवाज दी थी. लेकिन नए गाने में अब यह गाना मीका सिंह और नेहा कक्‍कड़ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

'सिंबा' बने रणवीर सिंह अब सारा अली खान को 'आंख मारे..', रिलीज हुआ फिल्‍म का पहला गाना

नई दिल्‍ली: निर्देशक रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म 'सिंबा' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म में एक बार फिर पुराने गाने के रीमेक करने की प्रथा को जारी रखा है और फिल्‍म 'तेरे मेरे सपने' का गाना 'आंख मारे' का रीमिक्‍स किया गया है. गाने में सिंबा बने रणवीर और सारा अली खान बॉलीवुड अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी की खासियत है कि उनकी फिल्‍म में एक ऐसा गाड़ियों के साथ फिल्‍माया गया गाना जरूर होता है और ये कुछ उसी अंदाज में नजर आ रहा है. इस गाने में रणवीर और सारा के बीच की केमिस्‍ट्री काफी मजेदार लग रही है.


लाइव टीवी

Trending news