Video : नेहा कक्कड़ के टिक टॉक पोस्ट को मिले 33 लाख व्यूज, फैंस बोले- 'आप बहुत फनी हो'
Advertisement
trendingNow1489608

Video : नेहा कक्कड़ के टिक टॉक पोस्ट को मिले 33 लाख व्यूज, फैंस बोले- 'आप बहुत फनी हो'

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा के इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

(फोटो साभार- @nehakakkar)

नई दिल्ली : नेहा कक्कड़ बॉलीवुड में अपनी आवाज से नई बुलंदियां छू रही हैं. इसी के साथ नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा के इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म 'सिंबा' में नेहा का गाया गाना 'आंख मारे' फैंस के बीच छाया हुआ है. नेहा ने अपने ही गाए इस गाने का एक क्यूट टिक टॉक वीडियो बनाया है. नेहा ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 

नेहा के इस टिक टॉक वीडियो को अबतक 33 लाख व्यूज मिल चुके हैं. नेहा के साथ इस गाने में एक बच्चा भी डांस करता नजर आ रहा है. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

Video : नेहा कक्कड़ ने की कपिल शर्मा की एक्टिंग, फैंस बोले - 'आप इतनी क्यूट क्यों हो?'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

When i make a #TikTok Video on My Own Song!! Love you @raghavkakkarofficial. Look @tanishkbagchi @azeemdayani how funny this edit is #NehaKakkar #KakkarsOnTikTok #TiktokIndia #AankhMarey #AankhMaare #FunnyTikTok

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

पिछले दिनों नेहा यूएस और कनाडा टूर पर थीं और उससे पहले नेहा ने सिंगर सोनू निगम के साथ मिलकर एक फोटोशूट कराया था जो काफी वायरल हुआ. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शूट वीडियो को शेयर किया है. बता दें कि नेहा पिछले दिनों एक सिंगिंग रियलिटी शो जज करते हुए नजर आई थीं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news