12 साल में Neha Kakkar एक कमरे के घर से पहुंची आलीशान बंगले में, हुईं इमोशनल
Advertisement
trendingNow1651043

12 साल में Neha Kakkar एक कमरे के घर से पहुंची आलीशान बंगले में, हुईं इमोशनल

बॉलीवुड की सबसे व्यस्त सिंगर्स में शुमार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर उनका हर फैन भावुक हो रहा है

12 साल में Neha Kakkar एक कमरे के घर से पहुंची आलीशान बंगले में, हुईं इमोशनल

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे व्यस्त सिंगर्स में शुमार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी क्यूटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. उनका जमीन से जुड़ा अंदाज आज भी लोगों को यह अहसास कराता है कि वह उनकी अपनी हैं उन्हीं की तरह हैं. नेहा एक गरीब परिवार से आती हैं लेकिन उनके टैंलेंट ने उनकी आवाज ने उन्हें आज शोहरत की ऐसी बुलंदियों तक पहुंचा दिया है. आज नेहा ने अपने संघर्ष की कहानी को कुछ तस्वीरों के साथ शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. 

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ऋषिकेश में एक कमरे के मकान में किराए पर रहती थीं. बहरहाल वक्त का पहिया ऐसा पलटा कि अब उनके पास एक आलीशान बंगला और बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं. अपने उन्हीं पुराने दिनों को याद करते हुए नेहा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर नेहा के पुराने घर की जहां पर उन्होंने जन्म लिया था तो दूसरी उनके बंगले की है. देखिए ये तस्वीरें...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

इन तस्वीरों के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'ये वो बंगला है जो अभी हमारा है और दूसरा घर ऋषिकेश जहां मैं पैदा हुई थी. उस घर में हम कक्कड़ फैमिली एक ही कमरे में रहा करते थे. वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था. वो घर भी हमारा अपना नहीं था. उसके लिए हम किराया दिया करते थे. आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा भावुक हो जाती हूं.' इसके आगे नेहा ने आगे लिखा- 'मेरे परिवार को शुक्रिया. मां-पापा और माता रानी और मेरे शुभचिंतकों को भी.' 

बता दें कि रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर कंटेस्टेंट आने के बाद नेहा ने सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना शुरू किया. इसके बाद उन्हें ऐसी कामयाबी मिली कि उन्होंने पीछे मुढ़कर नहीं देखा. उन्होंने एक म्यूजिक एलबम निकाली जिसका नाम 'नेहा द रॉक स्टार' था. यह साल 2008 में आई थी. इसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों में गाने मिलने लगे. आज उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ भी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news