नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर छाए वीडियोज के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं, अब उन्होंने आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के एक गाने पर डांस करके फैंस की वाहवाही लूट रही हैं. नेहा ने दो दिन पहले अपने इस नए गाने 'हॉली-हॉली' पर जबरदस्त डांस करके अपने फॉलोअर्स से एक सवाल पूछा है. लेकिन नेहा का यह सवाल लोगों को इतना भा गया है कि वीडियो को अब तक 38 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी आवाज और चुलबुली अदाओं से सबके दिलों पर छा जाने वाली नेहा कक्कड़ को अपने फैंस से जुड़े रहना बखूबी आता है. नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिग के अलावा सोशल मीडिया एक्टिविटीज के कारण भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. आए दिन उनके चुलबुलेपन से भरे मजाकिया वीडियोज लोगों के सामने आते रहते हैं. अब इस वीडियो में नेहा का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. देखिए यह वीडियो...



इस वीडियो की बात करें तो यहां नेहा ने अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सॉन्ग 'हॉली-हॉली' पर डांस किया है. याद दिला दें कि इस गाने को खुद नेहा कक्कड़ गाया है. वहीं उनका साथ दिया है फेमस पंजाबी सिंगर गैरी संधु ने. फिल्म में 'हॉली-हॉली' गाने के वीडियो में अजय देवगन, तब्बू और राकुल प्रीत सिंह काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 
 



नेहा ने यहां कैप्शन में अपनी स्टाइल का भी जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 'गाने के लिए लुक खुद मैंने दिया है. मेकअप और हेयर स्टाइल भी नेहा ने ही दिया है. और ग्रीन टॉप के लिए उरियल कल्चर को क्रेडिट दिया है.' इसके साथ ही नेहा ने यह सवाल भी किया है कि उनका स्टाइल और यह गाना लोगों को कैसा लग रहा है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें