नई दिल्ली: सोशल मीडिया की पसंदीदा सेलिब्रेटी नेहा कक्कड़ फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. नेहा के गाने जितने हिट रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा इंस्टाग्राम पर सिंगर के टिकटॉक वीडियोज होते हैं. नेहा ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्नैपचैट फिल्टर पर दुल्हन बनीं नजा आ रही हैं. नेहा का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है. सिंगर की इस इंस्टाग्राम पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बप्पा आप सबके जीवन में खुशियां लेकर आए और नेहा ने अपने शुभचिंतकों गणेश चतुर्थी विश करते हुए कहा कि बुरा करके कुछ नहीं होता इसलिए सिर्फ खुशियां बंटाइए. नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस एलविन शर्मा कहा कि नेहा बहुत क्यूट हैं और वो उनकी जीवन में ढेर सारी खुशियों की कामना करती हैं. 


Festive LOOK: अंबानी फैमिली की गणेश पूजा में दिखा एक्ट्रेस का साड़ी अवतार



इंस्टाग्राम पर नेहा हिट सेलेब्स में से एक हैं. पिछले दिनों नेहा ने अपने बॉथटब में ग्लैमरस शूट कराया है जिसकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. नेहा की ये फोटोज देखकर फैंस उन्हें खूबसूरत, स्टननिंग होने के साथ ही नंबर वन भी बता रहे हैं. 



बता दें कि नेहा का गाया गाना 'शाकी शाकी' फैंस के बीच हिट हो रहा है. वहीं कुछ दिन पहले नेहा का पंजाबी सॉन्ग सॉरी रिलीज हुआ जिसे एक महीने में यूट्यूब पर 45 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. दो महीने पहले नेहा का एक पंजाबी सॉन्ग रिलीज हुआ है. नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर मनिंदर बटर के 'सॉरी सॉन्ग' को यूट्यूब पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें