हर साल की तरह इस बार भी मुकेश और नीता अंबानी के घर बप्पा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया. इस पार्टी में एवरग्रीन ब्यूटी रेखा से लेकर चार्मिंग आलिया भट्ट तक सभी साड़ी में काफी स्टनिंग नजर आ रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अंबानी फैमिली के घर होने वाले इवेंट्स हमेशा ग्लैमरस और यूनिक होते हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार दो सितंबर से शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी मुकेश और नीता अंबानी के घर बप्पा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया. आकाश और श्लोका की शादी के बाद पहली बार गणपति पूजा का आयोजन किया गया. अंबानी परिवार ने इस मौके पर एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पार्टी का सबसे आकर्षक पार्ट था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अंदाज में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. एवरग्रीन ब्यूटी रेखा से लेकर चार्मिंग आलिया भट्ट तक सभी साड़ी में काफी स्टनिंग नजर आ रहे थे.
सावन आते ही देशभर में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. रक्षाबंधन के बाद महाराष्ट्र के साथ ही देशभर में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन स्टार्ट हो जाता है. दस दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में पाक-पकवान से लेकर ट्रेडिशनल फेस्टिव लुक तक सब ट्रेंड में रहता है. अंबानी फैमिली की चतुर्थी पूजा में एक्ट्रेस का यही अवतार देखने को मिला.
अर्पिता खान के घर पहुंचे बप्पा मां सलमा ने आरती उतार कर किया स्वागत, VIDEO VIRAL
एवरग्रीन ब्यूटी रेखा पिंक और गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी में अपने सदाबहार अंदाज में पहुंचीं. ट्रेडिशनल अंदाज में रेखा को देखना हमेशा के फ्रेश फील देता है. इस सीजन आप बप्पा की पूजा में रेखा के लुक को कैरी कर सकती हैं.
शिफॉन की फेरल प्रिंट साड़ी में आलिया का अंदाज ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन टच लिए हुए है.
वहीं करिश्मा कपूर रॉ मैंगो को रेड पिंक कॉम्बिनेशन की साड़ी में एकदम इंडियन ब्यूटी लुक में दिखीं. करिश्मा ने साड़ी के साथ मोजड़ी कैरी की हुई थीं.
बता दें कि इन एक्ट्रेस के अलावा भी काजोल, कृति सेनन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय भी इस पूजा में साड़ी पहनकर पहुंचे. मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को बड़े-बड़े पंडालों में विराजमान किया जाता है. इन पंडालों में गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक खूब रौनक रहती है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी यहां लाइन में लगकर बप्पा के दर्शन करते हैं.
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें