निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को बताया 'रोशनी की किरण', शेयर की खूबसूरत तस्वीर
निक जोनास ने कहा, "यह शानदार महिला दुनियाभर में कई लोगों के लिए प्रेरणा और रोशनी की किरण है. आई लव यू प्रियंका."
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने शनिवार को पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट लिखा और प्रियंका को 'रोशनी की किरण' बताया. निक ने अपनी शादी को दौरान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यह शानदार महिला दुनियाभर में कई लोगों के लिए प्रेरणा और रोशनी की किरण है. आई लव यू प्रियंका."
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दी शुभकामनाएं
अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच कुछ परियोजनाओं को लेकर बातचीत हो रही है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी. बता दें कि हाल ही में प्रियंका का अपने पति निक जोनास और उनके भाईयों के साथ पहला ऑफिशियल वर्क 'सकर' रिलीज हुआ है. जिसे पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. प्रियंका इस गाने के रिलीज होने के दो दिन पहले ही अपने भाई की रोका सेरेमनी में भारत आईं थीं. (इनपुट IANS से भी)