नई दिल्ली: बीते एपिसोड में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14 ) के घर में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे मनाया गया, जहां जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), रवीना टंडन, शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे भी शामिल हुए. आखिरी वीकेंड का वार मस्ती और हंसी से भरपूर रहा. इस हफ्ते मस्ती मजाक के बाद सीन पलटने वाला है. कंटेस्टेंट्स को आज बड़ा झटका लगने वाला है. शो में आज घरवाले मिलकर निक्की तम्बोली और एली गोनी पर गुस्सा निकालने वालें हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निक्की तम्बोली को मिलेगी सजा
दरअसल, नॉमिनेशनट टास्क से पहले निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एली गोनी जाने-अनजाने में बड़ी गलती कर देंगे. बिग बॉस के हर सीजन का नियम रहा है कि कोई भी सदस्य आपस में ये डिस्कस नहीं करेगा कि आखिर वो किसे नॉमिनेट करेगा. 'बिग बॉस 14' के घर में एली गोनी और निक्की तम्बोली टास्क से पहले ही नॉमिनेशन का डिस्कशन करेंगे. ऐसे में बिग बॉस गुस्से में आकर सभी घरवालों को नॉमिनेट करेंगे. ये बात घरवालों को हजम नहीं होगी और सभी लोग मिलकर एली गोनी (Aly Goni) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) को जमकर ताना मारेंगे.



निक्की पर जमकर बरसी अर्शी खान
हाल ही में रिलीज हुए 'बिग बॉस 14' के प्रोमो (Bigg Boss 14 Promo) में अर्शी खान (Arshi Khan) निक्की तम्बोली पर जमकर बरसती हुई दिख रही हैं. अर्शी खान घरवालों के सामने कह रही हैं कि निक्की तम्बोली ही इस बार घर से बाहर जाएंगी और उन्होंने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है. वहीं अर्शी खान ये भी कह रही हैं कि वो निक्की तम्बोली को अब नहीं छोड़ेंगी.


एली गोनी को सुनाएंगे राहुल वैद्य
एली गोनी के इस हरकत से उनके जिगरी दोस्त राहुल वैद्य भी काफी खफा दिखेंगे. दरअसल राहुल वैद्य के सामने एली गोनी हमेशा से ही निक्की तम्बोली की बुराई करते हैं. ऐसे में जैसे ही राहुल वैद्य को पता चलेगा कि उनके दोस्त निक्की के साथ ही नॉमिनेशन का डिस्कशन कर रहे थे, तो उन्हें गहरा धक्का लगेगा.


VIDEO



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें