सलमान खान (Salman Khan) को 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14 ) के सेट पर स्पेशल बर्थडे ट्रिब्यूट मिला. इस हफ्ते का आखिरी वीकेंड का वार मस्ती और हंसी से भरपूर रहा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14 ) के सेट पर स्पेशल बर्थडे ट्रिब्यूट मिला, जहां जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), रवीना टंडन, शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे भी शामिल हुए. इस हफ्ते का आखिरी वीकेंड का वार मस्ती और हंसी से भरपूर रहा, क्योंकि यहां सलमान खान (Salman Khan Birthday) का जन्मदिन मनाया गया.
घरवालों ने मनाया सलमान का बर्थडे
जन्मदिन के जश्न से पहले, सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों के साथ एक मजेदार खेल खेला. घरवालों ने एक विशेष डांस परफारमेंस किया, जहां राहुल महाजन और राखी ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर बेहतरीन डांस किया, वहीं अर्शी और विकास ने 'कबूतर जा जा', जैस्मिन और अभिनव ने 'चिकन कुक्कडुकु' पर प्रदर्शन किया. आखिरी में सभी घरवालों ने मिलकर स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर ढूमके लगाए.
सलमान खान के ठुमके
शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे ने भी इस शो डांस परफारमेंस किया. सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए रवीना टंडन (Raveena Tandon) और जैकलीन फर्नांडीज ने भी बिग बॉस के मंच पर हिस्सा लिया. उन्होंने भी स्टेज पर गेम खेला और कई बॉलीवुड सॉन्ग पर ठुमके भी लगाए. जन्मदिन के जश्न के आखिरी में बर्थडे केक काटा गया.
VIDEO