'निमकी मुखिया' की अभिनेत्री गरिमा अब 'नजर' में दिखेंगी, पन्ना का निभाएंगी किरदार
'निमकी मुखिया' की अभिनेत्री गरिमा विक्रांत सिंह टेलीविजन धारावाहिक 'नजर' के साथ अलौकिक दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
Trending Photos

मुंबई: 'निमकी मुखिया' की अभिनेत्री गरिमा विक्रांत सिंह टेलीविजन धारावाहिक 'नजर' के साथ अलौकिक दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. गरिमा ने कहा, "मैं अलौकिक शैली में शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं. मैं पन्ना नामक एक किरदार निभा रही हूं.

यह ग्रे शेड लिए एक मजबूत भूमिका है. वह निर्माता गुल खान के साथ दोबारा काम करके बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा, "मैं इससे पहले गुल खान के साथ 'चांद के पार चलो' पर काम कर चुकी हैं. मैं उनके साथ दोबारा काम करके खुश हूं." गरिमा 'गुस्ताख दिल' और 'छोटी बहू' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
More Stories
Comments - Join the Discussion