नई दिल्‍ली: किसी भी घर में नन्‍हां मेहमान आना एक बेहद खुशी का अवसर होता है, लेकिन अगर यह नन्‍हां मेहमान बहुत बड़ी उम्र में आए तो...? कुछ ऐसी ही अटपटी लेकिन दिलचस्‍प कहानी को लेकर आ रही है आयुष्‍मान खुराना और सान्‍या मल्‍होत्रा की नई फिल्‍म 'बधाई हो'. इस फिल्‍म का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. निर्देशक रविंद्रनाथ शर्मा की यह फिल्‍म एक जबरदस्‍त कॉमेडी सिच्‍युएशन को लेकर आ रही है. फिल्‍म में पहली बार आयुष्‍मान खुराना और सान्‍या मल्‍होत्रा की जोड़ी नजर आ रही है, लेकिन फिल्‍म के ट्रेलर में आप नीना गुप्‍ता के मजेदार एक्‍सप्रेशन मिस बिलकुल मत कीजिएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्‍मान खुराना बॉलीवुड के एक ऐसे एक्‍टर हैं जो बेहद अलग तरह की स्क्रिप्‍ट और कहानी चुनने के लिए जाने जाते हैं. वह 'विक्‍की डोनर' जैसी फिल्‍म का हिस्‍सा रह चुके हैं, तो पिछले साल उनकी फिल्‍म 'शुभ मंगल सावधान' मर्दाना कमजोरी जैसे विषय पर सामने आई. ऐसे में एकबार फिर आयुष्‍मान एक बेहद अलग हटकर कॉमेडी फिल्‍म का हिस्‍सा बने हैं.


ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्‍मान खुराना, जो खुद अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं, के पिता उन्‍हें बताते हैं कि दरअसल उनके घर में एक छोटा भाई आने वाला है. इस उम्र में फिर से मम्‍मी-पापा बनने को लेकर नीना गुप्‍ता और गजराज राव बेहद शर्मसार नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर काफी मजेदार है जो इस पूरी सिच्‍युएशन को काफी अच्‍छे ढंग से दिखा रहा है. आप भी देखें यह दिलचस्‍प ट्रेलर.



दूसरी तरफ 'मुल्‍क' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्‍म में नजर आने के बाद एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता इस फिल्‍म में उस महिला का किरदार निभा रही हैं जो लगभग अधेड़ उम्र में मां बनने वाली हैं. ट्रेलर में नीना के एक्‍सप्रेशन काफी मजेदार हैं. यह फिल्‍म 19 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.  


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें