नई दिल्ली: हमारे इंडियन सिनेमा के एंग्री यंगमेन, सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन की एक-एक अदा उनके फैंस के दिल में उतर जाती है, उनकी एक्टिंग उनकी आवाज का जादू लंबे अरसे से लोगों को अपना दीवाना बनाए है. इस उम्र में भी वह युवाओं के रोल मॉडल हैं. सिल्वर स्क्रीन से लोगों के दिलों तक पर राज करने वाले बॉलीवुड के शहंशाह ने एक्टिंग करियर के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बेहद खास अंदाज में उन्हें विश किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ा पर्दा हो, छोटा पर्दा या फिर विज्ञापनों का संसार, बिग बी का जलवा आज भी हर जगह बरकरार है. लेकिन आपको भी जानकर हैरानी होगी कि यह जलवा एक दिन का नहीं बल्कि पूरे आधी सदी से चला आ रहा है. जी हां हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता की तारीफ में एक इमोशनल पोस्ट तो लिखी साथ ही पिता की तस्वीर की प्रिंट वाली टी-शर्ट भी पहने नजर आए.  


यह थी वह खास टी-शर्ट, फोटो साभार: instagram@bachchan

अभिषेक ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बिग बी की एंग्री यंगमेन के दौर की एक फोटो प्रिंट वाली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ''मेरे लिए वे एक ICON हैं. इतना ही नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा बहुत कुछ हैं. मेरे पिता, अच्छे दोस्त, एक मार्गदर्शक, आदर्श, एक हीरो, अच्छे आलोचक और सबसे बड़ा सहारा. आज से 50 साल पहले उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. मुझे पक्का यकीन है कि आज भी अपने काम को लेकर उनका पैशन और अप्रोच बिल्कुल वैसा ही है जैसा पहले दिन था.''


''प्यारे पिता जी, आज हम इस मौके पर आपके हुनर को, आपके हौसले को, आपके जुनून को, आपकी प्रतिभा को और आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सेलिब्रेट करेंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता ये देखने के लिए कि आने वाले 50 सालों में आप अपने काम में और क्या-क्या मुकाम हासिल करेंगे. आज जब मैंने पिता जी को इस खास मौके पर उन्हें कमरे में जाकर विश किया और पूछा कि वे कहां जा रहे हैं. जवाब में पिता जी ने कहा ''काम पर''.''


अमिताभ बच्चन ने 50 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी, फोटो साभार: instagram@bachchan


अमिताभ बच्चन की फिल्मों में इस गोल्डन जुबली ईयर के पूरे होने पर हम उनके करियर की बता करें तो अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1971 में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आनंद' में साइड हीरो की अहम भूमिका में नजर आए. लेकिन साल 1973 में फिल्म 'जंजीर' के पुलिस अफसर के रोल ने उन्हें लोगों के दिलों में खास जगह दिलाई. ऐसे शुरु हुआ महानायक अमिताभ बच्चन का कभी ना थमने वाला सफलता का सफर. 


बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन सुपरहीरो थीम पर बन रही फिल्म ब्रम्हास्त्र में एक्शन करते नजर आने वाले हैं. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें