Panchayat 2 Shooting Village: 'पंचायत 2' (Panchayat 2) वेब सीरीज के रिलीज होते ही एक बार फिर से 'फुलेरा गांव' चर्चा में है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस गांव की पूरी सच्चाई?
Trending Photos
Panchayat 2 Shooting Village: हाल ही में 'पंचायत 2' (Panchayat 2) वेब सीरीज रिलीज हुई है. इस सीरीज को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अगर आपने ये सीरीज देखी होगी तो आपको पता होगा कि इसमें 'फुलेरा गांव' की कहानी दिखाई गई है, जो कि उत्तर प्रदेश में मौजूद है, लेकिन आपको बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई ही नहीं है.
'पंचायत' (Panchayat) वेब सीरीज जब से रिलीज हुई है 'फुलेरा गांव' काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज में बताया गया है कि यह गांव उत्तर प्रदेश में है लेकिन असल में इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि कहीं और हुई है. सोशल मीडिया के कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह गांव फुलेरा नहीं बल्कि महोड़िया है जो कि सिहोर से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. कहा जा रहा है कि दूसरे सीजन की शूटिंग यहीं हुई है.
This is the village (23°12'11"N 76°59'52"E) where the #Amazon series #Panchayat was actually shot, Mahodiya Village, MP. #PanchayatSeason2 pic.twitter.com/aMSugfq9wv
— G219_Lost (@in20im) May 22, 2022
बताया जा रहा है कि करीब दो महीने तक कास्ट ने इसी गांव में ही रहकर शूटिंग की है. इसे लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर गूगल मैप की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें 'पंचायत' (Panchayat) का फुलेरा गांव नजर आ रहा है. इस तस्वीर में एक मंदिर, पंचायत आफिस और एक छोटा सा पुल भी दिख रहा है. इस फोटो के सामने आते ही लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
आपको बता दें कि पंचायत (Panchayat) का पहला सीजन साल 2020 में आया था और अब दो साल बाद इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी फैंस ने अपना भरपूर प्यार दिया है. दूसरे सीजन में लगभग आधे-आधे घंटे के आठ एपिसोड्स हैं, जिनमें फुलेरा गांव की ग्राम प्रधान मंजू देवी, प्रधान पति ब्रज भूषण दुबे, उप प्रधान प्रह्लाद पांडेय, कार्यालय सहायक विजय और पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है. इस सीजन में रिंकी और अभिषेक की प्रेम कहानी शुरू होते हुए दिखाया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि तीसरे सीजन में रिंकी और अभिषेक की प्रेम कहानी पर फोकस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में टॉप पहनना भूलीं मलाइका, बेधड़क इनरवियर को किया फ्लॉन्ट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें