Parineeti Chopra on Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने इसी साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वहीं, एक नए इंटरव्यू में प्रियंका की चचेरी बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने कपल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के बारे में बात की. परिणीति ने उन्हें 'दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची' कहा. सरोगेसी के जरिए पैदा हुई प्रियंका और निक की बेटी का जन्म समय से पहले हो गया था जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रखा गया था. प्रियंका और निक मई में अपनी बेटी को घर ले आए थे. प्रियंका ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी थी. 


परिणीति ने की मालकी के बारे में बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब परिणीति चोपड़ा से पूछा गया कि 'क्या वो मालती मैरी से मिली थीं?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया 'हां'- हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी अपने छोटे से बेबी के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं. वहीं, एक इंस्टाग्राम वीडियो में परिणीति ने कहा- 'वो दुनिया की सबसे खूबसूरत बच्ची है. उसकी शुरुआत थोड़ी खराब थी, लेकिन अब वो स्वस्थ है. वो एक सुंदर बच्ची है. मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, लेकिन वो मेरी छोटी बच्ची है.'


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jerry x Mimi (@jerryxmimi)


 


प्रियंका ने ऐसी दी थी खुशखबरी


 


9 मई को, प्रियंका और निक जोनास ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की थी कि वो अपनी बेटी को घर ले आएं हैं. आपको बता दें कि मालती ने अस्पताल में 100 से ज्यादा दिन बिताए थे. जैसे ही प्रियंका ने अपनी बच्ची की घर वापसी की घोषणा की, उनकी चचेरी बहन परिणीति (Parineeti Chopra) और बॉलीवुड के कई दोस्तों ने सोशल मीडिया पर बच्ची के लिए अपना प्यार बरसाया जिनमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) शामिल हैं. प्रियंका की पोस्ट पर कमेंट करते हुए परिणीति ने लिखा, 'पिछले तीन महीने आप दोनों को इस तरह से देखना मुश्किल रहा. मिमी दीदी, मैंने आपको अस्पताल में एक सोल्जर की तरह देखा है. चलो अब उसे बिगाड़ना का समय आ गया है.'


यह भी पढ़ें- Flop Movie Hit on OTT: इन फिल्मों ने सिनेमाघरों में नहीं मांगा पानी, अब OTT पर मचा रहीं तहलका