Flop Movie Hit on OTT: हर साल कई फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं. ऐसे में कुछ फिल्मों को दर्शकों के बेहद प्यार मिलता है तो कुछ को लोग सिरे से नकार देते हैं. हालांकि, कई फिल्में होती हैं जो बॉक्सऑफिस पर पिट जाती हैं लेकिन ओटीटी पर लोगों को काफी पसंद आती हैं.
Trending Photos
Flop Movie Hit on OTT: कहा जाता है कि इंसानों की तरह फिल्मों की भी अपनी किस्मत होती है. हर साल कई फिल्में बनती हैं लेकिन लोगों के दिलों तक कुछ ही पहुंच पाती हैं. हालांकि, बहुत सी ऐसी फिल्में होती हैं जो रिलीज के वक्त सिनेमाघरों में बहुत ही खराब प्रदर्शन करती हैं. लेकिन वही फिल्में जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं तो हंगामा कर देती हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हुईं और ओटीटी पर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'रनवे 34' ईद के मौके पर यानी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोरिट्स के मुताबिक, फिल्म ने कुल 32 करोड़ की कमाई की और फ्लॉप हो गई. अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. लोग इसे खूब देख रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'जर्सी' भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही. फिल्म ने सिर्फ 21 करोड़ के करीब कमाई की थी. लेकिन जब से शाहिद की फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है तब से लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' ने 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 15 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. ये फिल्म 27 मई से जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है. ओटीटी पर लोग रणवीर की फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
'अनेक' 27 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं. इस फिल्म ने सिर्फ 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया था. फिर ये फिल्म 26 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हुई. अब ओटीटी पर लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan की एक डिमांड ने हिला दिया Vikram Vedha का बजट, मेकर्स को लगा इतने करोड़ का चूना
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक