शाहरुख खान के सबसे छोटे और लाडले बेटे अबराम खान आज सात साल के हो गए हैं. साल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम का जन्म हुआ. अबराम घर के छोटे बेटे तो हैं हीं साथ ही हर किसी के लाडले भी हैं
साल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम खान का जन्म हुआ था और आज वो अपना 7वां जन्मदिन मना रहे हैं.
अबराम खान और शाहरुख खान की कई क्यूट फोटो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. बाप - बेटे की ये जबरदस्त जोड़ी हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
शाहरुख खान और अबराम की कई फोटो देख लगता है कि वो पापा के बेहद करीब हैं. ईद से लेकर शाहरुख खान के बर्थडे पर आपको दोनों की घर से साथ में फोटो देखने को मिल जाएंगी.
शाहरुख खान के साथ कई बार आईपीएल के दौरान अबराम खान को देखा जा चुका है. खेल के मैदान में दोनों की मस्ती करती कई फोटो वायरल हो चुकी हैं.
अबराम खान घर के छोटे बेटे हैं तो बहन - भाई से लेकर शाहरुख खान गौरी खान हर किसी के वो लाडले और चहेते हैं.
शाहरुख खान की इस फैमिली फोटो में गौरी खान, सुहाना खान, आर्यन खान और पापा की गोद में बैठे अबराम खान की ये क्यूट फोटो आपका दिल जीत लेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़